We all know that Ravana, even though a demon, was a learned scholar as well. He was also the author of the Ravana Code astrology, better known as the Ravan Sanhita and learnt many secrets of the future through science.The Ravana Sanhita contains miraculous methods of attaining good health and fortune. Here are a few of them.On any auspicious day, get up early in the morning. After taking a bath find a banyan tree nearby and sit under it on a leather seat.
मंत्रों में बेहद शक्ति होती है। मंत्र जाप से ही रावण ने भगवान शिव को प्रसन्न कर लिया था। कहते हैं रावण भगवान शिव का परम भक्त होने के साथ ही महान तांत्रिक और ज्योतिषी भी था। रावण की तंत्र विद्या और ज्योतिष का सार रावण संहिता में मिलता है। इसमें रावण ने जहां कई ज्योतिषीय रहस्य खोले हैं। वहीं कुछ ऐसे उपाय भी बताए हैं जिनसे आपकी किस्मत के ताले खुल सकते हैं। प्रातःकाल स्नान ध्यान करके बड़गद के पेड़ के नीचे आसन बिछाकर 'ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं नम: ध्व: ध्व: स्वाहा' इस मंत्र का 1100 बार जप करें। जप के लिए रुद्राक्ष की माला का उपायोग करना चाहिए। कहते हैं 21 दिनों तक ऐसा करने से मंत्र सिद्ध हो जाता है और धन प्राप्ति के रास्ते खुल जाते हैं।
#RaavanSamhita #MoneyMantra #MoneyMantraToBecomeRich